Army JCO Religious Teacher Recruitment 2023 : यदि आप भी इंडियन आर्मी में धार्मिक शिक्षक के रूप में नौकरी पाना चाहते हैं तो आप सभी को बता दें कि आप सभी के लिए इंडियन आर्मी में जेसीओ रिलिजियस टीचर वैकेंसी जारी की गई है तो आज किस आर्टिकल के माध्यम से हम किसी से जुड़ी पूरी जानकारी के बारे में विस्तार से बात करेंगे तो आप भी आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े।
Jobs & शिक्षा से जुड़ी सभी जानकारी ! (यहाँ Click करें ????)
योग्य व इच्छुक उम्मीदवार जो Army JCO Religious Teacher Recruitment 2023 इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं उन सभी को बता दें कि आवेदन की प्रक्रिया 16 फरवरी 2023 से शुरू कर दी गई है और आवेदन करने की आखिरी तिथि 15 मार्च 2023 तक निर्धारित की गई है तो आप भी इसमें आवेदन करके अपना करियर बना सकते हैं।
इस लेख, के अंत में हम आप सभी पाठकों को कुछ महत्वपूर्ण लिंक भी प्रदान करेंगे जिसकी सहायता से आप बहुत ही आसानी से आवेदन कर सकते हैं।
Army JCO Religious Teacher Recruitment 2023 – Overview |
|
Article Name | Army JCO Religious Teacher Recruitment 2023 |
Authority | Indian Army |
Article Date | 22 Feb 2023 |
Category | Recruitment |
Name Of Post | JCO Religious Teacher RT And Havildar (Surveyor Automated Cartographer) |
Application Fee | 250/- |
Start Date | 16 Feb 2023 |
Last Date | 15 Mar 2023 |
Application Mode | Online |
Official Website | Click Here |
वे सभी उम्मीदवार जो इंडियन आर्मी द्वारा निकाली गई धार्मिक शिक्षक के पदों पर बहाली के लिए आवेदन करना चाहते हैं उन सभी को बता दें कि इस लेख में हम इससे जुड़ी संपूर्ण जानकारी जैसे – आवेदन की तिथि, आवेदन शुल्क, आवेदन का आयु सीमा, आवेदन का शैक्षणिक योग्यता, चयन प्रक्रिया तथा स्टेप बाय स्टेप आवेदन करने की जानकारी को विस्तार से बताएं हैं ।तो आप भी आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें।
Army JCO Religious Teacher Recruitment 2023 – Important Date
इंडियन आर्मी धार्मिक शिक्षक बहाली 2023 के लिए आवेदन करने के लिए अति महत्वपूर्ण तिथियों की बात करें तो आप सभी आवेदकों को बता दें कि आवेदन की प्रक्रिया 16 फरवरी 2023 से शुरू कर दी गई है और आवेदन की आखिरी तिथि 15 मार्च 2023 निर्धारित की गई है तो आप भी इसमें आवेदन करके अपना करियर बना सकते हैं।
Important Date |
|
Start Date for Application | 16 Feb 2023 |
Last Date for Application | 15 March 2023 |
Examination Date |
17 April to 04 May 2023 |
Army JCO Religious Teacher Recruitment 2023 – Application Fee
इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए यदि आवेदन शुल्क की जानकारी दी जाए तो आप सभी आवेदकों को बता दें कि सभी कोटि के आवेदक को ₹250 आवेदन शुल्क के रूप में भुगतान करने परेगा। आवेदन शुल्क जमा करने का माध्यम ऑनलाइन (Net Banking, Debit Card, Credit Card And UPI) रखा गया है।
Application Fee |
|
Gen / OBC / EWS | 250/- |
SC / ST / PWD | 250/- |
Army JCO Religious Teacher Recruitment 2023 – Age Limitation
आर्मी धार्मिक शिक्षक बहाली 2023 में आवेदन करने के लिए यदि आयु सीमा की बात करें तो आप सभी आवेदकों को बता दें कि धार्मिक शिक्षक के पद के लिए आवेदक का न्यूनतम आयु 25 वर्ष तथा अधिकतम आयु 34 वर्ष होना चाहिए तथा हवलदार के पद के लिए आवेदक का न्यूनतम आयु 20 वर्ष तथा अधिकतम आयु 25 वर्ष होना अनिवार्य है।
Age Limitation |
||
Post Name | Minimum Age | Maximum Age |
Religious Teacher RT JCO | 25 Years | 34 Years |
Havildar (SCO) | 20 Years | 25 Years |
आरक्षित वर्गों के आवेदकों को आयु सीमा में छूट सरकारी नियमानुसार दी जाएगी जिसके लिए आप को अधिकारिक नोटिफिकेशन को ध्यान पूर्वक पढ़ना होगा।
Army JCO Religious Teacher Recruitment 2023 – Education Qualification
इन पदों पर आवेदन करने के लिए यदि शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो आप सभी आवेदकों को बता दें कि अलग-अलग पद के लिए शैक्षणिक योग्यता अलग-अलग निर्धारित की गई है जिसकी जानकारी नीचे टेबल के माध्यम से बताया गया है।
Name Of The Post | Educational Qualification |
JCO Religious Teacher RT | Pandit / Pandit Gorkha (Hindu Candidate) : Sahastri / Acharya in Sanskrit with Karam Kand as on the Main / Core Subject OR One Year Diploma in Karam Kand. |
Granthi (Sikh Candidate) : Bachelor Degree in Any Stream in Any Recognized University in India. / Individual should have ‘Gyani’ in Punjabi. | |
Padre (Christian Canddiate) : Bachelor Degree in Any Stream in Any Recognized University in India. / Individual should have been ordained priesthood by the appropriate ecclesiastical authority and is on the approved list of the local Bishop. | |
Maulvi (Shia) (Muslim Candidate) : Bachelor Degree in Any Stream in Any Recognized University in India. Individual should have Alim in Arabic or Adeeb-e-Mahir/ Urdu Mahir in Urdu. | |
RT Budhist (Budhist Candidate) : Bachelor Degree in Any Stream in Any Recognized University in India. Who have been ordained Monk/Buddhist Priest, by the Appropriate Authority. The term Appropriate Authority will mean Head Priest of the Monastery where the person has been initiated into priesthood. The head priest should be in possession of Geshe (PhD) of Khanpa or Lopon or Rabjam with proper certificate from Monastery | |
Havildar (Surveyor Automated Cartographer) | BA / B.SC with Mathematics and Class 12th (10+2) or with Physics, Chemistry and Mathematics as Main Subject with Minimum 50% Each Marks OR BE / B.Tech Degree in Civil / Electronic / Electrical / Instrumentation / Mechanical / Computer Technology / Computer Science and 10+2 with PCM as Main Subject with 50% Marks in Each Subject |
Army JCO Religious Teacher Recruitment 2023 – Required Document
इंडियन आर्मी धार्मिक शिक्षक बहाली 2023 में आवेदन करने के लिए आप सभी आवेदकों के पास कुछ आवश्यक दस्तावेजों का होना अनिवार्य है तभी आप आवेदन की प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं जो इस प्रकार है –
- आवेदक का आधार कार्ड (Aadhar Card)
- पैन कार्ड (PAN Card)
- पोस्ट सम्बंधित सर्टिफिकेट (Certificate related to Post)
- जाति प्रमाण पत्र (Caste Certificate)
- निवास प्रमाण पत्र (Residence Certificate)
- पासपोर्ट साइज फोटो (Passport Size Photo)
- मोबाइल नंबर (Mobile Number)
- Email Id
Army JCO Religious Teacher Recruitment 2023 – Selection Process
आर्मी धार्मिक शिक्षक बहाली 2023 में आवेदन करने वाले आवेदकों कोई अधिक चयन प्रक्रिया की जानकारी दी जाए तो आप सभी को बता दें कि चयन की प्रक्रिया तीन चरणों में पूर्ण होगी जो इस प्रकार है –
- Written Exam
- Documents Verification
- Medical Examination
How to Apply for Army JCO Religious Teacher Recruitment 2023
यदि आप भी Army JCO Religious Teacher Recruitment 2023 के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आप सभी को बता दें कि ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं जिसकी पूरी प्रक्रिया नीचे स्टेप बाय स्टेप बताई गई है जिसे आप फॉलो करके आवेदन कर सकते हैं –
- इन पदों पर आवेदन करने के लिए आप सभी आवेदकों को सबसे पहले इसके आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर Recruitment के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- क्लिक करने के बाद आपके सामने इस भर्ती का लिंक दिख जाएगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा।
- जिसके बाद आपके सामने आवेदन फॉर्म खुलेगा।
- जिसमें आप पूछी गई जानकारी को सही-सही भरेंगे और सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक कर देंगे।
- अब आपके ईमेल आईडी व मोबाइल नंबर पर रजिस्ट्रेशन आईडी और पासवर्ड प्राप्त होगा।
- रजिस्ट्रेशन आईडी और पासवर्ड की सहायता से आप पोर्टल में Login करेंगे।
- अब आवश्यक दस्तावेजों को स्कैन करके अपलोड करेंगे।
- आवेदन फॉर्म को एक बार ध्यान पूर्वक चेक कर लेंगे।
- आवेदन शुल्क ऑनलाइन के माध्यम से भुगतान करेंगे।
- अंत में फाइनल सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक कर देंगे और अपना रसीद प्राप्त कर लेंगे।
उपरोक्त बताए गए सभी स्टेप्स को फॉलो करके आप भी बहुत ही आसानी से आवेदन की प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं।
Army JCO Religious Teacher Recruitment 2023 – Important Links |
|
For Online Apply | Click Here |
Check Official Notification | Click Here |
Home Page | Click Here |
Official Website | Click Here |
सारांश –
आशा करते हैं कि आप सभी को यह लेख पसंद आया हो यदि या लेख आप सभी के लिए लाभकारी साबित हो तो इसे अपने दोस्तों और फैमिली में शेयर करें ताकि वह भी इसका लाभ उठा सकें और ऐसे ही अपडेट समय-समय पर पाने के लिए हमारे टेलीग्राम ग्रुप से अवश्य जुड़े।