SSC GD Photo Signature 2023 कैसा होना चाहिए की फॉर्म एक्सेप्ट हो जाए और रिजेक्ट नहीं हो।

SSC GD Photo Signature 2023: बहुत सारे ऐसे छात्र छात्राएं हैं जो SSC GD फॉर्म को भरते समय फोटो और सिग्नेचर को अपलोड करने में मिस्टेक कर देते हैं जिसके कारण उनका एप्लीकेशन फॉर्म रिजेक्ट हो जाता है तो आप उम्मीदवार को इस लेख के माध्यम से हम पूरी गाइड बताएंगे कि आप सभी कैसे एसएससी जीडी में फोटो और सिग्नेचर को अपलोड करेंगे.

जैसा कि आप सभी को पता है कि स्टाफ सिलेक्शन कमीशन द्वारा हाल ही में 26000+ से अधिक पदों पर भारती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है जिसमें अलग-अलग पद शामिल है तो ऐसे में बहुत सारे उम्मीदवार ऐसे हैं जो खुद ऑनलाइन फॉर्म भरते हैं लेकिन वह अपना फोटो और सिग्नेचर करने में भारी मिस्टेक कर बैठते हैं जिसके कारण उसका आवेदन रद्द हो जाता है.

SSC GD Photo Signature 2023
SSC GD Photo Signature 2023

इसी समस्या को देखते हुए हम इस आर्टिकल के माध्यम से आप सभी उम्मीदवारों को फोटो और सिग्नेचर अपलोड करने की उचित साइज और सही विधि को बताने जा रहे हैं तो आप सभी इस लेख को अंत तक पूरा अवश्य पढ़ें.

SSC GD Photo Signature 2023 – Overall

PhotographColour
Dimension of Photo3.5cm Width & 4.5cm Height
Size of PhotoColor
Size of Signature10KB To 20KB
Background of photoWhite or a Light Colour
Dimension of Signature4.0cm Width & 2.0cm Height

SSC GD Photo Signature 2023 कैसा होना चाहिए की फॉर्म एक्सेप्ट हो जाए और रिजेक्ट नहीं हो।

यदि आप भी SSC GD फॉर्म ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो आप सभी को बता दे की ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने के लिए आप सभी को कर्मचारी चयन आयोग के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा जिससे जुड़ी पूरी जानकारी आप सभी को एक दूसरे पोस्ट में बताई गई है जिसका लिंक नीचे मेंशन कर दिया गया है.

आप सभी एससी के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पहले रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को पूरा करते हैं जिसके बाद आपके मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर रजिस्ट्रेशन आईडी और पासवर्ड प्राप्त होता है जिसकी सहायता से आप सभी को पोर्टल में लॉगिन करना होता है.

SSC GD Photo Signature 2023

ItemSizeDimension
Photograph20kb-50kb3.5cm Width & 4.5cm Height
Signature10kb-20kb4.0cm Width & 2.0cm Height

यूजर आईडी और पासवर्ड की सहायता से जब आप पोर्टल में लोगों करते हैं तो आपके सामने आवेदन फार्म खुलता है जिसे आपको ध्यानपूर्वक भरना होता है तथा आवेदन फार्म में आवश्यक जानकारी को भरने के बाद अंत में आप सभी को फोटो और सिग्नेचर अपलोड करने का समय आता है जिसमें बहुत सारे ऐसे उम्मीदवार हैं जो गलती कर बैठते हैं.

नीचे एक चित्र दिया गया है जिसमें यह बताया गया है कि आप सभी किस प्रकार का फोटो अपलोड करेंगे तो आप सभी का आवेदन फार्म एक्सेप्ट होगा अन्यथा आप सभी का आवेदन फॉर्म रिजेक्ट कर दिया जाएगा.

आप सभी उम्मीदवारों को बता दे कि यदि आप SSC GD फॉर्म में फोटो अपलोड करते हैं तो उसका न्यूनतम साइज 20kb तथा अधिकतम साइज 50kb से कम होना चाहिए वही सिग्नेचर की साइज की बात की जाए तो सिग्नेचर का साइज न्यूनतम 10kb से लेकर 20kb कवि के बीच होना चाहिए. 

एसएससी जीडी फॉर्म भरने के लिए आवेदन फार्म में कितना केवी का फोटो और सिग्नेचर होना चाहिए साथ ही साथ कितनी साइज होनी चाहिए यह जानकारी नीचे बताई गई है. 

सारांश 

इस आर्टिकल के माध्यम से हम आप सभी को एसएससी जीडी फॉर्म भरने समय होने वाली गलतियां जैसे फोटो और सिग्नेचर अपलोड करने में गलत साइज और गलत फोटो अपलोड कर देना इन सभी से कैसे बच सकते हैं और सटीक साइज का फोटो और सिग्नेचर कैसे अपलोड कर सकते हैं इन सभी जानकारी को मिसल के माध्यम से बताए हैं.

उम्मीद करते हैं कि यह जानकारी आप सभी के लिए लाभकारी साबित हुआ हो तो इसे अपने दोस्तों में भी शेयर करें ताकि वह भी इसका लाभ उठा सकें.

Teleram Group Click Here
Whatsapp Group Click Here

Leave a Comment