UP Police Constable Photo Signature कैसा होना चाहिए कि फॉर्म एक्सेप्ट हो जाए और रिजेक्ट नहीं हो।

UP Police Constable Photo Signature: UP Police के पदों पर कुल 60,244 के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है जिसमें ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन मांगा गया है तो यदि आप सभी उप पुलिस कांस्टेबल भर्ती का इंतजार कर रहे थे तो आप सभी के लिए यह बहुत ही अच्छी खबर होने वाली है, आज किस Blog के माध्यम से हम आप सभी को अप पुलिस कांस्टेबल के फॉर्म भरते समय Photo और Signature अपलोड करने में किन सभी सावधानियां को बरतने की जरूरत है इन्हीं सभी जानकारी को हम बताने वाले हैं तो आप इस पोस्ट कौन सा तक पूरा अवश्य पढ़ें.

UP Police Constable Photo Signature
UP Police Constable Photo Signature

बहुत सारे उम्मीदवार ऐसे होते हैं जो आवेदन फार्म को खुद से भरते हैं और फोटो सिग्नेचर अपलोड करने के समय वह बहुत सारी गलतियां कर बैठे जिसके कारण उनके आवेदन फार्म को रिजेक्ट कर दिया जाता है तो आप सभी को नीचे पूरा प्रोसेस और सभी जानकारी बताया गया कि कैसे आप सभी अपना फोटो और सिग्नेचर अपलोड कर सकते हैं फोटो कैसा होना चाहिए कितने kb का होना चाहिए . 

UP Police Constable Photo Signature – Overall

Type Of Image Colour Image
Dimension Of Image 35mm × 45mm
Image Size20 KB To 50KB
Dimension Of Signature140 × 60 Pixels
Signature Size 5 KB से 20 KB

इस पोस्ट के माध्यम से बताई गई सभी जानकारी को पढ़कर आप सभी बहुत ही अच्छे से फोटो और सिग्नेचर को अपलोड कर सकते हैं अपने आवेदन फार्म को रिजेक्ट होने से बचा सकते हैं. 

UP Police Constable Photo Size

  • उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल का फॉर्म भरते समय फोटो का न्यूनतम आकर 20 KB और अधिकतम आकर 50 KB का होना अनिवार्य है।
  • फोटो रंगीन और हाल ही में खींचा हुआ होना चाहिए।
  • अभ्यर्थी के फोटो का आकार 35 मिलीमीटर × 45 मिलीमीटर होना चाहिए। दूसरे शब्दों में अभ्यर्थी के फोटो का आकार 1.4 इंच × 1.75 इंच होना चाहिए।
  • फोटो का लगभग 70% भाग चेहरे से आच्छादित होना चाहिए।
  • बिहार पुलिस में सेवारत अभ्यर्थी का फोटो वर्दी धारित नहीं होना चाहिए।
  • चेहरे की छवि स्पष्ट दिखने चाहिए। चेहरे पर अधिक चमक नहीं होना चाहिए।
  • नामांकन के लिए फोटो 6 महीने के भीतर खींचा हुआ होना चाहिए।
  • सफेद या हल्के ग्रे रंग की सादा पृष्ठभूमि जरूरी है।
  • मुंह बंद और आंखें खुली होनी चाहिए।
  • चेहरे के दोनों किनारे साफ दिखाई देना चाहिए।
  • कैमरे पर सीधा नजर होना चाहिए।
  • चश्मा पहनने की स्थिति में आंख साफ दिखने चाहिए और ग्लास रंगीन नहीं होना चाहिए।
  • फोटो में टोपी, मफलर आदी नहीं होना चाहिए।

UP Police Constable Photo Signature

  • उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल में ऑनलाइन आवेदन करते समय अभ्यर्थी की हस्ताक्षर का आकार कम से कम 5 KB और अधिक से अधिक 20 KB होना चाहिए।
  • अभ्यर्थी को सिग्नेचर कल या ब्लू पेन से करना चाहिए।
  • अभ्यर्थी को हमेशा सफेद कागज पर सिग्नेचर करना चाहिए।
  • अभ्यर्थी यदि मोबाइल से आवेदन कर रहे हो तो उन्हें oken स्कैनर का उपयोग करना चाहिए।
  • सिग्नेचर को हमेशा जेपीजी या जेपीईजी फॉरमैट में अपलोड करना चाहिए।

Important Links

Photo & Signature Size Click Here
Join Our Telegram Click Here

Leave a Comment